जनपद हापुड़ में तापमान में गिरावट और वायुमंडल में प्रदूषण बढ़ने से चर्म रोग फैलने लगा है। शुष्क त्वचा से रक्तस्त्राव हो रहा है, जो चिंता का सबब बना है। इसके साथ ही बाल झड़ने और पूरे शरीर पर लाल चकत्ते निकलने से मरीज परेशान हैं।
चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि सर्द मौसम में त्वचा का खुश्क होना सामान्य है। लेकिन इन दिनों ऐसे मरीजों की त्वचा से रक्तस्त्राव हो रहा है। फटे होठों से खून निकल रहा है, हाथ और पैरों में भी इस तरह की परेशानी बनी है। गलत क्रीम आदि लगाने से कई बार बीमारी बढ़ जाती है।
इसके अलावा बाल झडने की समस्या भी पिछले एक सप्ताह में बढ़ी हैं। ऐसे मरीजों का ओपीडी में इजाफा हुआ है। दो मुंहे बाल और बार बार टूटने की वजह से बाल झाडू की तरह हो रहे हैं। ऐसे मरीजों को यह मौसम मुफीद नहीं आ रहा है।
बुखार से जूझ रहे मरीजों में ऐसे लक्षण अधिक दिख रहे हैं। बुखार से पीड़ित मरीजों के शरीर पर लाल चकत्ते और स्केबीज जैसी समस्या उन्हें सता रही है। बच्चों में भी इस तरह की बीमारी देखने को मिल रही है। उधर, बता दें कि जिले के सरकारी अस्पतालों में चर्म रोग विशेषज्ञों की भारी कमी है।