जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में बढ़ते हुए प्रदूषण से जहां लोगों की आंखों पर गंभीर असर हो रहा है, त्वचा रोग के मरीज भी बढ़ रहे हैं। आंखों में संक्रमण व त्वचा रोग के मरीज पिछले कुछ दिनों में सीएचसी व पीएचसी अस्पताल में बढ़े हैं। वहीं, अस्थमा से पीड़ित लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है।
सिखेड़ा, बक्सर, बहादुरगढ़, लुहारी, हरोड़ा, दत्तियाना स्थित सरकारी अस्पतालों व निजी अस्पतालों में आंखों की बीमारियों से संबंधित मरीज बढ़ गए हैं। पहले सभी सरकारी अस्पतालों में आंखों की समस्याओं से जुड़े 50 से 55 मरीज आते थे। अब मरीजों की संख्या बढ़कर 80 से 100 हो गई है।
अस्पतालों में आंखों में जलन व त्वचा रोगी बढ़े है। प्रदूषण से लोगों की आंखों पर गंभीर असर पड़ रहा है। अस्पतालों में ऐसे मरीजों की भरमार है। गढ़ सीएचसी प्रभारी डॉ. आनंदमणि ने बताया कि प्रदूषण के प्रति जागरूकता ही बचाव है।