जनपद हापुड़ में गढ़ रोड सीएचसी में नेत्र ओपीडी बंद है, यहां नियुक्त दोनों चिकित्सक बीमारी के कारण अवकाश पर हैं। रोजाना 100 से अधिक मरीज मायूस लौट रहे हैं, प्रदूषण से आंखों में जलन, मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए मरीज अस्पताल आते हैं। जिन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है।
हवा की गुणवत्ता मापक सूचकांक पर गंभीर बनी हुई है। इससे आंखों के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। गढ़ रोड सीएचसी में दोनों नेत्र चिकित्सक बीमार होने के कारण अवकाश पर है, जिससे उपचार सेवा ठप पड़ी है। फिलहाल एक नेत्र रोग विशेषज्ञ और एक अन्य महिला चिकित्सक हैं। इस अस्पताल के नेत्र विभाग में प्रतिदिन की ओपीडी 100 से अधिक है। लेकिन पिछले तीन दिन से इस अस्पताल की नेत्र विभाग ओपीडी बंद है।
यहां आने वाले मरीजों को चिकित्सकों के उपलब्ध नहीं होने की बात कह टरका दिया जाता है। मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी नहीं हो पा रहे हैं। जिला अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं, लेकिन जिला अस्पताल यहां से काफी दूर है। जहां जाने के लिए भी सवारियों की समुचित व्यवस्था नहीं है। महंगा किराया लगने के कारण भी मरीज यहां जाने से बचते हैं। जिस कारण मजबूरी में उन्हें प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है।
हापुड़ सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश खत्री- ने बताया की नेत्र विभाग के चिकित्सक बीमार हैं, जिस कारण वह अवकाश पर गए हुए हैं। यहां आने वाले मरीजों को जिला अस्पताल भेजा रहा है। जल्द ही ओपीडी शुरू हो जाएगी।