हापुड़ में सर्दी शुरू होते ही रअस्पतालों में क्तचाप के मरीज बढ़ने लगे हैं। दिसंबर माह के दस दिन में जिलेभर के सरकारी अस्पतालों में 2213 नए मरीज आए हैं। वहीं, 28 हजार से अधिक मरीजों की नियमित दवाएं चल रही हैं। इन दिनों ऐसे मरीजों की नाक से खून आने की समस्याएं अधिक बढ़ी हैं।
फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने बताया कि जीवन शैली में हो रहे बदलाव से रक्तचाप बढ़ रहा है। शारीरिक श्रम और व्यायाम में कमी से यह बीमारी अधिक बढ़ी है। उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने में तापमान में उतार चढ़ाव आते ही रक्तचाप के मरीज बढ़े हैं। ऐसे मरीजों में नाक से खून आना, घबराहट होना, हाथ पैरों में झुंझलाहट जैसे लक्षण आ रहे हैं। मरीजों को नियमित दवा खाने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि ऐसे मरीजों में हृदयाघात का खतरा अधिक रहता है। इसके अलावा सांस संबंधी मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की सरकारी अस्पतालों में रक्तचाप नियंत्रित करने की दवाएं उपलब्ध हैं। मरीज जांच कराकर, इलाज लें। जीवनशैली में बदलाव करें और समस्या होने पर नियमित दवाएं खाएं।