जनपद हापुड़ के धौलाना में औद्योगिक क्षेत्र में मसूरी गुलावठी रोड स्थित स्टील फैक्ट्री पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह छापा मारा। इस दौरान बड़ी टैक्स चोरी की आकांक्षा है।
टीम में शामिल अफसरों ने घेराबंदी कर दस्तावेज कब्जे में ले लिए। जिसके बाद अफसर छानबीन में जुट गए। फिलहाल देर रात तक कार्यवाही जारी थी। करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है।
धौलाना में कॉन्टिनेंटल स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। बुधवार की सुबह सीआरपीएफ की एक टुकड़ी ने फैक्ट्री के सभी आवागमन के रास्तों को सील करते हुए किसी भी व्यक्ति के अंदर और बाहर जाने पर रोक लगा दी।
इसी के क्रम में फैक्ट्री मालिक के घर और प्रतिष्ठान पर एक साथ छापा मारा गया है। दो दिन पूर्व इसी फैक्ट्री के ठीक सामने स्थित ग्लोबल स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड पर भी राज्य जीएसटी के एसआईबी ने छापा मारते हुए कार्यवाही की थी।
पता चला कि ग्लोबल स्टील और कॉन्टिनेंटल स्टील के मालिक एक ही है। दोनों फैक्ट्रियां स्टील और स्क्रैप का कारोबार करती है। इस दौरान आयकर के विभाग के अधिकारी से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कार्यवाही पूरी होने तक किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने से इंकार कर दिया।
वहीं अफसर गहनता से दस्तावेज की जांच पड़ताल में जुटे हैं। फिलहाल करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है।