हापुड़। मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल तथा सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने गांव हुमांयुपुर, ततारपुर, श्यामपुर तथा खडखड़ी में सांसद निधि से 43 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनीं छह सड़कों का लोकार्पण किया।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल तथा विधायक विजयपाल आढती ने ग्राम हुमांयुपुर में लगभग 13 लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित दो सड़क, ग्राम ततारपुर में गुरुकुल के निकट लगभग 9 लाख 10 हजार रुपये की लागत से निर्मित एक सड़क, ग्राम श्यामपुर में लगभग 9 लाख 81 हजार से निर्मित एक सड़क तथा ग्राम खड़खड़ी में लगभग 11 लाख रुपये से निर्मित दो सड़कों का लोकार्पण किया।
सांसद ने कहा कि क्षेत्र व देश की जनता द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जताए विश्वास के कारण प्रविकास की गंगा बह निकली है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास, राष्ट्रीय सुरक्षा सहित राष्ट्रहित के मुद्दों का ध्यान रखते हुए पीएम मोदी ने सम्पूर्ण विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाते हुए समस्त देशवासियों का अपने परिवार की तरह ध्यान रखा है।