स्थानीय जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस हापुड़ के तत्त्वाधान में स्नातकोत्तर स्तर पर एमबीए एवं एमसीए कोर्सो के सात दिवसीय ओरिएंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम का उद्धघाटन आज दिनांक 04.10.2023 को जेएमएस ग्रुप के माननीय मैनेजमेंट डॉ आयुष सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर, सचिव डॉ रोहन सिंघल ने बतौर मुख्य अतिथि, डायरेक्टर जनरल, प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम तथा प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर्स आदि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम ने बताया की सात दिवसीय ओरिएंटेशन के पाचवे फेज मे स्नातकोत्तर कोर्सो के नवप्रेषित छात्र छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्थान के एम् डी डॉ आयुष सिंघल एवं डॉ रोहन सिंघल ने अपने व्याख्यान मे सभी नवप्रेषित छात्र छात्राओ को शुभकामनाये देते हुए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष आशीर्वाद दिया तथा अपने व्याख्यान में बताया की किसी भी देश के विकास में एमबीए एवं एमसीए प्रोग्राम्स का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
आज के युग में हमे कुशल प्रबंधन के लिए योग्य एवं कर्मठ प्रबंधक की जरूरत होती है। सफल प्रबंधक वही होता है जिसने अपने स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर गंभीरता से अध्यन किया हो। संस्थान के सचिव डॉ रोहन सिंघल ने सभी छात्र-छात्राओ को आशीर्वाद दिया की हमेशा संस्थान भविष्य मे अकादमिक माहौल को बेहतर से बेहतर छात्र-छात्राओ के हित मे बनाने के लिए अथक प्रयास करता रहेगा तथा साथ ही यह भी आश्वस्त किया की छात्रों के ज्ञान को बढ़ाने के लिए संस्थान हमेशा विषय विशेज्ञों के द्वारा अतिथि व्याख्यान, सेमिनार, कार्यशाला आदि का आयोजन समय समय पर करता रहेगा।
संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम ने सात दिवसीय ओरिएंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम की विस्तार से विवेचना करते हुए सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत सम्बोधन किया तथा ओरिएंटेशन कार्यक्रम को नवप्रेषित छात्र छात्राओ के लिए वरदान करार देते हुए उनको नई नई टिप्स दी। संस्थान के प्राध्यापक विशाल त्यागी ने एमबीए एवं एमसीए कोर्सो की विस्तृत जानकारी देते हुए बेहतरीन प्रेजेंटेशन देकर छात्र छात्राओ का उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम के अंत मे प्राध्यापिका सृष्टि सागर ने सभी गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्थान के सभी प्रध्यापपको एवं स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। संस्थान के प्राध्यापक नागेश प्रताप सिंह ने छात्र छात्राओ को नई नई तकनीकीयो से अवगत कराया। कार्यक्रम का सफल संचालक जेएमएस के प्राध्यापक अमित सिंह एवं श्रीमती साक्षी गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।