जनपद हापुड़ नगर गढ़मुक्तेश्वर के प्रसिद्ध गंगा मंदिर से मीरारेती चौक तक 28 लाख रुपये की लागत से निर्मित सीसी रोड़ का विधिवत लोकार्पण किया गया।इस रास्ते से कई प्रांतो के श्रद्धालु गंगा मंदिर में देवी देवताओं के दर्शन करने आते है।
नगर पालिका चेयरमैन सोना सिंह ने सभासद उसमान चौधरी, मोनू कुमार, रामकिशोर, सुरेन्द्र कुमार बौबी आजाद,शहजाद अली सहित काफी की टीम के साथ फीता काटकर सीसी रोड़ का लोकार्पण किया गया।
उपस्थितजनों को अपने सम्बोधन में सोना सिंह ने कहा कि नगर में समुचित विकास कार्य बिना भेदभाव सभी के हित में कराये गये है।