जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर गांव लडपुरा में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से जांच शिविर लगवाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब 40 प्रतिशत घरों में बुखार के मरीज हैं। जो बुखार से तड़प रहे है, मरीज मजबूर होकर मेडिकल स्टोर और आसपास के चिकित्सकों से ही उपचार करा रहे हैं। कई मरीजों में मलेरिया और टाइफाइड की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गांव में फैली गंदगी बीमारी का कारण है। जगह-जगह गंदगी के ढेर व जलभराव है, जिससे मच्छरों का प्रकोप फैल रहा है।
इस संबंध में ब्लॉक के अधिकारियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जांच शिविर लगवाने की मांग की है। गांव में मयंक, सुनील, भूणष, रीना, ववेश आदि ग्रामीण बुखार से पीड़ित है।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि शिविर के लिए सीएचसी अधीक्षक और सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया है।