जनपद हापुड़ में शहरी विकास मंत्रालय ने शनिवार को स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग जारी कर दी है। नगर पालिका पिलखुवा को स्वच्छ सर्वेक्षण फीडबैक कैटेगरी 2022 की रैकिंग में प्रदेश में छठा व हापुड़ को 19 स्थान प्राप्त हुआ है।
जबकि देशभर में पिलखुवा को 16वां व हापुड़ को 159वां स्थान मिला है। जबकि गढ़ नगर पालिका को एक लाख से कम आबादी वाले गंगा शहरों में देश में पहला स्थान मिला है।
करीब तीन माह पहले जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए सभी नगर पालिका क्षेत्रों में जाकर टीम ने सर्वे किया था। जिसमें टीम लोगों से सफाई व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया था। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में जाकर टीम ने सफाई व्यवस्था की जांच की थी।
जिले की तीनों नगर पालिका क्षेत्रों में टीम ने करीब 3 से 4 दिन तक सर्वे किया था। उस दौरान करीब 1 लाख की आबादी वाले हापुड़ नगर पालिका परिषद के अलावा पिलखुवा और गढ़मुक्तेश्वर ने शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए कड़े कदम उठाए थे। जो अभी भी लगातार जारी हैं।
इसी का परिणाम है कि हापुड़ नगर पालिका परिषद को स्वच्छ सर्वेक्षण फीडबैक कैटेगरी 2022 की रैकिंग में प्रदेश में 19वां स्थान प्राप्त हुआ है। देशभर में 159वां स्थान मिला। पिछले वर्ष के मुकाबले नगर पालिका की रैकिंग में सुधार हुआ है।
पिछले वर्ष प्रदेश स्तर पर पालिका को 20वां स्थान मिला था। जबकि देशभर में 224वां स्थान मिला था। वहीं, पिलखुवा नगर पालिका को इस वर्ष प्रदेश में छठा स्थान और देशभर में 16 स्थान मिला है। पिछले वर्ष पिलखुवा को प्रदेश में 16वां और देशभर में 22 स्थान मिला था।