स्वच्छ भारत मिशन में सरकार पानी की तरह बहा रही करोड़ों फिर भी सामुदायिक शौचालय पर लटका ताला
जनपद हापुड़ के पिलखुवा मे सरकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है। पुरानी फल एवं सब्जी मंडी स्थित सामुदायिक शौचालय में लंबे समय से ताला लटका है।
इसके चलते लोग परेशान हो रहे हैं। पिलखुवा पालिका परिसर स्थित सार्वजनिक शौचालय में एकत्र गंदगी एवं फर्स पर भरा गंदा पानी और एनएच-9 किनारे पुरानी फल एवं सब्जी मंडी परिसर अर्थात रजनी विहार के मुख्य मार्ग स्थित सामुदायिक शौचालय में लटके ताले एवं गंदगी का अंबार स्वच्छता की पोल खोल रहे हैं।
पालिका परिसर में कई निजी कार्यालय, दुकान के अलावा सीओ पिलखुवा का भी कार्यालय है। जहां रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना रहता है। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगर पालिका परिषद पिलखुवा, अधिशासी अधिकारी-शिवराज सिंह ने बताया कि नियमित शौचालय की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए है, शौचालयों में गंदगी और ताला लगा होने का मामला संज्ञान में नहीं है। संबंधित सफाई निरीक्षक और सफाई कर्मी का इस बाबत जवाब-तलब कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।