जनपद हापुड़ के ब्रजघाट गांव अल्लाबख्शपुर में हुए सड़क हादसे में मौत के शिकार हुए सभी छह दोस्त शादीशुदा थे। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। इस हादसे ने छह मांगों का सिंदूर उजाड़ दिया। उनके छोटे छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया।
भयावह हादसे का शिकार छह दोस्त अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन हादसे से 15 मिनट पहले ली गई उनकी सेल्फी उनकी दोस्ती की अंतिम याद के रूप में रहेगी। अल्लाबख्शपुर से करीब तीन किलोमीटर पहले स्थित एक होटल में 15 मिनट पहले ही अनूप सिंह ने एक सेल्फी ली थी। इस सभी दोस्त खाने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। यहां निकलते ही उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई।
सोमवार की रात को गांव अल्लाबख्शपुर के लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। टकराने की आवाज से उनकी नींद खुल गई। लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि सात लोग कार में फंसे हुए हैं। जबकि लोगों ने बताया कि घटना के चंद कदम दूर पुलिस की पीआरवी खड़ी थी। पुलिस टीम ने दुर्घटना की जानकारी अधिकारियों को देते हुए ग्रामीण की मदद से कार को सीधा किया। इसके बाद फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू हुए। उन्हें निकालने के लिए कार का काटना पड़ा। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने छह के मृत घोषित कर दिया।