हापुड़ में भयंकर गर्मी में नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला शिवचरणपुरा में लगे अधिकतर सरकारी नल खराब हैं। नगर पालिका की टंकी की सप्लाई भी दुरुस्त नहीं है। जिस कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालत यह हैं कि लोग जिन घरों में सबमर्सिबल लगा है, उनसे पानी की सप्लाई कर रहे हैं। इस स्थिति से लोगों में रोष है। समस्या का समाधान नहीं होने पर नगर पालिका घेराव की चेतावनी दी है।
भीषण गर्मी और पानी की कमी से लोगो की समस्या बढ़ रही है। मोहल्ला निवासी लोगों ने बताया कि नगर पालिका ओर से मोहल्ले में आठ से दस सरकारी हैंडपंप लगाए गए हैं लेकिन, लगाने के बाद से इन हैंडपंपों की सुध नगर पालिका की ओर से नहीं ली गई। जिसके बाद अब हालत यह हैं कि अधिकतर नल पूरी तरह से ठप हो चुके हैं और मोहल्ले के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।
नगर पालिका की टंकी की सप्लाई लाइन पूरे मोहल्ले में बिछी हुई है लेकिन, समस्या यह है कि इस लाइन से भी सप्लाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है। दिन में कभी कभार ही पानी की सप्लाई यहां आती है, जिसके कारण लोग जिन घरों पर सबमर्सिबल है, उन घरों से पानी लाने को मजबूर हैं। मोहल्लावासियों का कहना है कि हैंडपपों की मरम्मत के साथ पानी की सप्लाई नहीं हुई तो मोहल्ले के लोग नगर पालिका के अधिकारियों का घेराव करेंगे।
एसडीएम/ईओ मनोज कुमार का कहना है कि मोहल्ले की स्थिति दिखवाकर उन्हें रिबोर कराया जाएगा और अगर कहीं दिक्कत है तो पानी की सप्लाई भी दुरुस्त कराई जाएगी।