जूनियर हाईस्कूल सिखैडा में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले योगाभ्यास कराये गये।
जनपद हापुड़ में मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ के दिशा-निर्देशन एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. नेत्रपाल सिंह एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार राणा हापुड़ के मार्ग दर्शन में योग प्रशिक्षक मनीष शर्मा द्वारा जूनियर हाईस्कूल सिखैडा में योग शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें छात्र छात्राओं को स्वस्थ दिनचर्या के बारे में विस्तार से बताया। योग से होने वाले फायदों को भी बताया गया, शिविर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले योगाभ्यास कराये गये। इस मौके पर प्रिंसिपल चंचल रानी, पूजा, योग सहायक जयवीर सिंह आदि का सहयोग रहा।