जनपद हापुड़ में दलित स्वाभिमान रक्षा संघर्ष वाहिनी की एक बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष अनिल आजाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
प्रदेश अध्यक्ष अनिल आजाद ने कहा कि रामलीला मैदान में आजकल आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता हैं, जो इस मार्ग से आने-जाने वालों को टक्कर मारकर घायल कर रहे है।
इसके बावजूद भी नगर पालिका के अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। अनिल आजाद ने कहा कि नगर पालिका अधिकारी जानबूझकर दलित विरोधी मानसिकता के कारण दलित बाहुल्य क्षेत्र रामलीला मैदान में किसी भी बड़े हादसे कराने के इंजतार में हैं। जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अनिल आजाद ने कहा कि अधिशासी अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रामलीला मैदान में मौजूद आवारा पशुओं से किसी की हानि होती है, तो उसके जिम्मेदार नगर पालिका के अधिकारी होंगे। बैठक में रामलीला मैदान में आवारा पशुओं से लगातार घायल हो रहे लोगों को बचाने के लिए डीएम से शिकायत करने का निर्णय लिया गया।