जनपद हापुड़ में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र कस्बा निवासी महीपाल सिंह ने बताया कि उसकी पुत्री सुमन की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व तेजवीर निवासी ग्राम बहरोडा थाना स्याना जिला बुलंदशहर के साथ हुई थी। सुमन के पति को नशे करने की आदत है। जिसके लिए एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी। विरोध करने पर सुसरालियों ने विवाहिता को पीटकर घर से बाहर निकाला दिया।
निवासी महीपाल सिंह ने बताया कि उसकी पुत्री सुमन की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व तेजवीर निवासी ग्राम बहरोडा थाना स्याना जिला बुलंदशहर के साथ हुई थी। शादी के बाद सुमन की 14 वर्ष की एक पुत्री व 12 वर्ष का पुत्र है।
आरोप है कि सुमन के पति को तरह-तरह के नशे करने की आदत है। वह अक्सर शराब पीकर देर रात तक घर पर आता और सुमन को पीटता। इस संबंध में सुमन ने तेजवीर के भाई रणजीत, ब्रहमजीत व ललित से कई बार शिकायत की, लेकिन इन लोगों ने उसके पति का ही साथ दिया। नशे की लत को पूरी करने के लिए पिछले काफी दिनों से वह एक लाख रुपये की मांग कर रहा था। विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई।
परेशान होकर 30 अगस्त को सुमन के पिता ससुराल गए। समझाने के बावजूद ससुराल वालों सुमन को खाली हाथ मात्र पहने हुए कपड़ों में पिता के साथ भेज दिया और कह यदि यहां आना है तो एक लाख रुपये लेकर आना। 15 सितंबर को आरोपी ससुराल वाले सुमन की बुआ के घर पर आए और आश्वासन देकर सुमन को अपने साथ ले गए। लेकिन अगले ही दिन सुमन को पीटा और दोनों बच्चों को अपने पास रखते हुए उसे घर से निकाल दिया।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी सुनीता मलिक ने बताया कि तेजवीर, रणजीत, ब्रहमजीत, ललित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।