छुरी से किया वार, पेट्रोल डालकर जलाने की भी कोशिश, केस दर्ज
गढ़मुक्तेश्वर। पत्नी को ससुराल से लिवाने गए एक युवक पर ससुराल पक्ष के लोगों ने छुरी से हमला कर जान से मारने की कोशिश की, इतना ही नहीं हमले में बचने पर युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास भी किया गया। किसी तरह जान बचाकर भागे पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के चौधरियान मोहल्ले की है।
🧑⚖️ विवाद के बाद बढ़ा मामला, जान से मारने की कोशिश
चौधरियान मोहल्ला निवासी अरबाज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी मोहल्ले की ही एक युवती से हुई थी। कुछ समय पहले उसकी पत्नी मायके चली गई थी। शनिवार को वह उसे वापस लिवाने गया, जहां उसकी सलहज से किसी बात पर विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि सलहज ने उस पर छुरी से हमला कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने उसे पकड़कर उस पर पेट्रोल डाल दिया और आग लगाने का प्रयास किया। अरबाज ने किसी तरह मौके से भागकर जान बचाई और 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
🚨 पुलिस कर रही जांच, आरोपी फरार
कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।