बेटी के उत्पीड़न की शिकायत लेकर ससुराल पहुंचे पिता पर दामाद ने पंचायत के बीच ही सरिये से हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित का पैर टूट गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर दामाद पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
क्या है मामला
जनपद बागपत के गांव निवाड़ा निवासी रशीद ने बताया कि उनकी दो बेटियों—रेशमा और साजमा का निकाह गढ़ क्षेत्र के गांव फुलड़ी में हुआ है। उनका बड़ा दामाद बेटी रेशमा का अक्सर उत्पीड़न करता है। इसी को लेकर वह 27 जून की रात बेटी की ससुराल पंचायत के लिए पहुंचे थे।
पंचायत में बिगड़े हालात
पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ। रशीद के अनुसार, विरोध जताने पर दामाद ने भरी पंचायत में ही सरिये से हमला कर दिया, जिससे उनका पैर टूट गया। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस कर रही जांच
कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है:
“मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।”
![]()
![]()