धौलाना तहसील से जुड़ी 67 सरकारी राशन की दुकानों में घटतौली रोकने के लिए शुक्रवार को बाट-माप विभाग की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक कांटों की जांच की। इस दौरान टीम ने सभी कांटों को सील कर दिया, ताकि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न की जा सके।
हापुड़ बाट-माप विभाग की टीम ने सरकारी राशन दुकानों पर लगे इलेक्ट्रॉनिक कांटों की जांच कर तौल की सच्चाई परखी। इसके बाद सभी कांटों को सील कर दिया गया।
धौलाना आपूर्ति अधिकारी प्रीति सिरोही ने सभी राशन कोटेदारों से कहा कि सभी दुकानदारों को सील किए गए कांटों का ही उपयोग करना है साथ ही सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा अगर सील से छेड़छाड़ की तो कार्यवाही की जाएगी।