गंगा की गोद में अवैध रूप से लगाई गई पलेज को रौंदा
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में तहसील क्षेत्र के गांव किरयावली में बृहस्पतिवार को सरकारी भूमि पर अवैध रुप से कब्जा कर पालेज लगाने वालों से भूमि को खाली कराया गया।
तहसीलदार विवेक भदौरिया ने बताया कि जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर सरकारी भूमि को खाली कराने के लिए अभियान चलाया हुआ है।
उन्होंने बताया कि गांव किरयावली और पूठ में ग्राम समाज की भूमि पर अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र के लोगों ने भूमि पर अवैध रुप से कब्जा कर पालेज लगाई हुई है।
करीब 500 बीघा भूमि पर अवैध रुप से पालेज लगाने की सूचना मिली। जिसके बाद तहसील प्रशासन की टीम बहादुरगढ़ पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई और ट्रैक्टरों के माध्यम से सरकारी भूमि पर खड़ी पालेज को हटवाया एवं भूमि को खाली कराया।
तहसीलदार ने बताया कि इस तरह से पालेज या फसल उगाना गैर कानूनी है। इस दौरान तहसीलदार ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस तरह से भविष्य में पालेज या खेती करते पाए जाते हो तो कार्यवाही की जाएगी।
तहसीलदार ने बताया कि किरयावली समेत आसपास की करीब पांच सौ बीघा भूमि है, जिसको एक सप्ताह के भीतर खाली करा दिया जाएगा। जिसमें 20 से अधिक ट्रैक्टरों के साथ राजस्व टीम भी मौजूद रहेगी।