हापुड़ जिले में रोडवेज के रंग में डग्गामार बसें सड़कों पर फर्राटा भर रही हैं। ऐसे डग्गामार वाहनों के खिलाफ आज से अभियान शुरू होगा। दो दिन चलने वाले इस अभियान के तहत वाहनों को सीज करने के साथ जुर्माने की कार्यवही की जाएगी।
हापुड़ के दिल्ली, मेरठ, गढ़ और बुलंदशहर रोड पर डग्गामार वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। इनमें से कई बसें तो रोडवेज बस के रंग में रंगी हुई है और यात्रियों को गुमराह कर रही हैं।
इतना ही नहीं जानकारी के आभाव में इन वाहनों में यात्रा करने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं रोडवेज बस अड्डे के बाहर से भी किठौर और मोदीनगर के लिए डग्गामार वाहनों का संचालन हो रहा है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि शुक्रवार और शनिवार को डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।