जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कोतवाली पुलिस ने गांव भगवंतपुर के जंगल में छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया है। टीम ने मौके से 120 लीटर शराब, 800 लीटर लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने दो सगे भाइयों को भी गिरफ्तार किया है।
अवैध कच्ची शराब के खिलाफ विभाग लगातार अभियान चलाकर छापेमारी कर रहा है। फिर भी खादर क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब बनाए जाने का धंधा जोरों पर किया जा रहा है। त्योहारी सीजन में पैसा कमाने के लिए शराब माफिया निरंतर अवैध शराब बनाने का प्रयास करते है। चूंकि अवैध शराब के निर्माण में खर्च कम और बिक्री से मोटा मुनाफा होता है। इसलिए इस शराब का निर्माण करने की फिराक में रहते हैं। इसके लिए जरूरी सामान जुटाकर भट्टियां धधका दी जाती हैं, लेकिन सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच कर माफिया के इरादों पर पानी फेरने का काम कर रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि सूचना के आधार पर कोतवाली क्षेत्र के नया गांव भगवंतपुर के जंगल में छापा मार कार्यवाही की गई। टीम ने मौके से 120 लीटर तैयार कच्ची शराब, 800 लीटर अधबनी शराब (लहन), दो ड्रम तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। शराब की भट्ठी को तहस-नहस करते हुए बरामद अधबनी शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मौके से भट्ठी का संचालन करने वाले सगे भाई हरबक्श सिंह उर्फ हीरा सिंह, दादर सिंह उर्फ दारा सिंह निवासी भगवंतपुर को गिरफ्तार किया है।