जनपद हापुड़ के पिलखुवा में गढ़ी मोहल्ला में पांच साल से नाले से अवैध कब्जा नहीं हटा है। नाले पर बने मकान को ध्वस्त करने पहुंची नगर पालिका की टीम खानापूर्ति कर वापस आ गई। जिसके कारण नाले का निर्माण रूका हुआ है। पांच साल से पालिका भवन स्वामी को कई बार नोटिस दे चुकी है। लेकिन अभी तक सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त नहीं किया गया है।
नगर पालिका ने पांच साल पहले गढ़ी मोहल्ला स्थित नाले का निर्माण कार्य शुरू कराया था। मस्जिद के पास मोड पर एक व्यक्ति का मकान नाले के ऊपर बना हुआ है। जिसके कारण नाले का निर्माण रूक गया। तभी से पालिका नोटिस देकर नाले की भूमि कब्जामुक्त कराने के निर्देश दे रही है। लेकिन अभी तक नाले की भूमि को कब्जामुक्त नहीं किया जा सका है। कई बार पालिका की टीम बुलडोजर लेकर नाले को कब्जामुक्त कराने पहुंची, लेकिन खानापूर्ति कर वापस आ गई। जिसके कारण नाले का निर्माण रूका हुआ है।
पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को भी पालिका की टीम ने नाले की भूमि पर बने चबूतरे को ध्वस्त कराया है, भवन स्वामी ने जल्द ही स्वयं भूमि को कब्जामुक्त करने का आश्वासन दिया है। तीन और अन्य लोगों को नोटिस देकर स्थाई अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए है।