हापुड़ में सर्दियों की शुरूआत के साथ ही कोहरा भी पड़ने लगा है, लेकिन अधिकारियों की नींद अभी नहीं खुली है। हाईवे और मुख्य मार्गों पर जगह-जगह अवैध कट बने हुए हैं। हाईवे पर गढ़ से लेकर पिलखुवा तक अवैध कटों की भरमार है। कोहरे में हादसे का खतरा बढ़ गया है। कोहरे के सीजन में यह बड़े हादसे का कारण हो सकती है, बावजूद इसके विभागों के अफसर इस ओर सुध नहीं ले रहे हैं।
हाईवे पर अवैध कट वाहन चालकों का सफर खतरों से खाली नहीं है। टूटे डिवाइडरों से वाहन गुजर रहे हैं। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बाद भी अवैध कटों को बंद करने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। जबकि, हर साल इन अवैध कटों पर बड़ी सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। जिनमें कई लोगों की जान भी चली जाती है। अवैध कट व बेसहारा पशु वाहन चालकों के लिए हादसों के सबब बने हुए हैं।
यह हाल तब है जब इन मार्गों से जिले के उच्च अधिकारी गुजरते हैं, जो सबकुछ देखने के बाद भी मूकदर्शक बने हुए हैं। ऐसा लगता है मानो, यह अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। वाहन स्वामी डर के साए में संचालन कर रहे हैं।
एडीएम संदीप कुमार- ने बताया की लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों की बैठक कर तुरंत अवैध कटों को बंद कराया जाएगा। लोगों से भी अपील है कि वह डिवाइडर तोड़कर अवैध कट न बनाएं।