जनपद हापुड़ के धौलाना में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ शासन सख्त रवैया अपना रहा है।
आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत पर धौलाना तहसील के बराबर में राज्य सरकार में दर्ज भूमि पर हो रहे निर्माण को रुकवाया गया।
जानकारी के मुताबिक धौलाना तहसील के गांव तिसौली खेड़ा निवासी व आरटीआई कार्यकर्ता रामभरोसे तोमर ने एसडीएम को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि तहसील के बराबर में खसरा नंबर 465 कि कुछ भूमि राज्य सरकार में दर्ज है। जिसपर तेजी से कई दिनों से निर्माण चल रहा है। जिसकी जानकारी तहसील प्रशासन तक को नहीं है।
आरटीआई कार्यकर्ता शुक्रवार को शिकायत का संज्ञान लेते हुए निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचे तहसीलदार प्रवीण कुमार व लेखपाल केशव कुमार शर्मा ने तत्काल निर्माण को रुकवाते हुए भूमि संबंधित मालिक से दस्तावेज मांगे हैं।
मौके पर मौजूद लोगों को निर्माण ना करने की सख्त हिदायत दी है। अगर दोबारा निर्माण करने का प्रयास किया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस संबंध में एसडीएम विवेक कुमार यादव का कहना है कि अवैध कब्जा करने की शिकायत मिली है। जिसपर मौके पर तहसीलदार को भेजकर निर्माण को रुकवा दिया गया है और दस्तावेजों की जांच पड़ताल कराकर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।