जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए काटी जा रही अवैध कॉलोनियों पर एचपीडीए का पीला पंजा चला। अवैध कॉलोनियों शुक्रवार को एचपीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। वहीं दो निर्माणाधीन भवनों को भी सील कर दिया। एचपीडीए सचिव ने सभी लोगों से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण कार्य कराने का आह्वान किया है। मानचित्र स्वीकृत कराते हुए मानक के अनुरूप निर्माण कराएं।
एचपीडीए के सक्षम अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में सबसे पहले टीम गढ़ बागर क्षेत्र में मेरठ रोड पर सुरेंद्र कुमार और अरुण कुमार द्वारा बीस हजार वर्ग मीटर में काटी जा रही कॉलोनी में पहुंची। जहां जेसीबी की मदद से प्लाट की नींव और अस्थाई कार्यालय को ध्वस्त किया। वहीं नहरवाई कॉलोनी के बराबर में इन दोनों के द्वारा 6500 वर्ग मीटर, शेरा कृष्णा वाली मंढैया में खालिद की दस हजार वर्ग मीटर, इंद्रा नगर कॉलोनी के सामने मुजाहिद, कमरे आलम, आनंद दीप सिंह की 2500 वर्ग मीटर, पुरानी दिल्ली रोड घोड़ा फार्म में गौरव और शाहिद द्वारा बीस हजार वर्ग मीटर, स्याना रोड पर जितेंद्र और हरवीर यादव की 32 हजार वर्ग मीटर भूमि पर किए गए निर्माण को ध्वस्त किया गया।
प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ब्रजघाट में विकास आचार्य द्वारा बिना नक्शा पास कराए 200 वर्ग मीटर और मनोज पांडेय द्वारा 250 वर्ग मीटर में कराए जा रहे निर्माणाधीन भवन को सील किया है। प्रभारी प्रवर्तन भवन सिंह विष्ट ने कहा कि सभी मानचित्र स्वीकृत कराते हुए मानक के अनुरूप निर्माण कराएं।