हापुड़। खंडहर में चल रही अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि दूसरा आरोपी भागने में कामयाब हो गया। आरोपी से दस अवैध हथियार व कारतूस बरामद हुए है।
सिंभावली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को बड्ढा नहर पुल से बक्सर रेगुलेटर की ओर बने एक खंडहर में दो व्यक्तियों द्वारा अवैध शस्त्र फैक्टरी चलाने की सूचना दी। मौके सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खंडहर को घेरकर यहां से एक व्यक्ति को दबोच लिया। जबकि दूसरा युवक खंडहर की टूटी खिड़की से अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नदीम पुत्र अख्तर निवासी गांव मुरादपुर सिंभावली व फरार व्यक्ति जावेद के रूप में हुई है। इसके कब्जे से पांच अवैध तमंचे, एक देसी रिवाल्वर, दो पौनिया, दो अधबनी बंदूक व दस कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी जावेद के साथ इस फैक्टरी में अवैध हथियारों को बनाकर डिमांड आने पर अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करता है।
वह प्रत्येक तमंचे को 5-7, रिवाल्वर को 30-35, पौनिया को 15-20 व बंदूक को 10-12 हजार रुपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाता हैं। आरोपी पर थाना सिंभावली पर हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट से संबंधित छह मुकदमे दर्ज हैं।