जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में किसानों से जुड़ीं समस्याओं का निस्तारण और भ्रष्टाचार पर रोक न लगने के विरोध में आंदोलन कर रहे भाकियू कार्यकर्ताओं का बेमियादी धरना सोमवार को लगातार दसवें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर बैठे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पिछले साल से जुड़े अपने ही गन्ने का ब्याज तो दूर बल्कि असल भुगतान तक न मिलने पर आर्थिक तंगी में ब्याज पर कर्ज तक लेने को मजबूर होने का आरोप लगाया।
धरना स्थल पर हुई पंचायत में मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी और युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान ने कहा कि कंपकंपी छुड़ा रही सर्दी के इस मौसम में भी भाकियू कार्यकर्ता अपनी वाजिब मांगों को लेकर आठ दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं, परंतु तहसील प्रशासन और गन्ना विभाग के साथ ही चीनी मिल के प्रतिनिधि अभी तक वार्ता करने भी नहीं आ पाए हैं।
उन्होंने कहा कि छुट्टा पशुओं पर कोई नकेल न कसने से फसलों में तबाही मचने के साथ ही सडक़ों से लेकर आबादी के अंदर आए दिन दुर्घटनाओं में राहगीरों की जान जा रही हैं। जिसके विरोध में आज तहसील परिसर में छुट्टा पशु बांधकर विरोध जताया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों के साथ ही थानों में भ्रष्टाचार पर रोक न लगने से गरीब मजदूर वर्ग से जुड़े पीडि़तों को न्याय मिल पाना संभव नहीं हो पा रहा है।
इस दौरान फैजान प्रधान, सुनील भड़ाना, अनुज यादव, मयंक चौहान, मुकर्रम अली, इंसाफ अली, नरेश ठेकेदार, सेवाराम, नवल खां, अनुज सिंह, लाल शर्मा, गजेंद्र त्यागी, बॉबी त्यागी, ताज मोहम्मद, नौशाद, कुंवरपाल गुर्जर, शोभाराम आर्य, कालू त्यागी, विकल नागर, जितेंद्र त्यागी समेत सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी, युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान और फैजान प्रधान ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि जब तक भ्रष्टाचार पर नकेल के साथ ही किसानों से जुड़ीं समस्याओं का प्रभावी ढंग में निस्तारण नहीं हो पाएगा, तब तक तहसील परिसर में चल रहा बेमियादी धरना लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आज जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ होने वाली वार्ता अगर सफल नहीं हो पाती है। तो फिर बुधवार को हाईवे किनारे धरना देकर टोल प्लाजा पर होने वाली वसूली को भी पूरी तरह फ्री करा दिया जाएगा।