एक दिन में सड़कों की मरम्मत नहीं हुई तो रुकेगा वेतन: एसडीएम
हापुड़। गुली चौराहे से सिकंदर गेट तक जाने वाले मार्ग की बदहाल हालत पर एसडीएम सदर ईला प्रकाश ने कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि यदि एक दिन के भीतर सड़क की मरम्मत नहीं हुई, तो संबंधित अधिकारियों का वेतन रोकने की संस्तुति जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। साथ ही ऊर्जा निगम को बिजली तारों की ऊंचाई बढ़ाने और जर्जर तारों को बदलने के निर्देश दिए गए हैं।
यह मार्ग आगामी मोहर्रम जुलूस का प्रमुख रूट है। बृहस्पतिवार को क्षेत्र के नागरिकों द्वारा मार्ग की दुर्दशा की शिकायत मिलने पर एसडीएम ने नगर पालिका और ऊर्जा निगम की टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क पर गहरे गड्ढे, टूटी नालियां, और नीचे लटकते बिजली के तार देख उन्होंने नाराजगी जताई।
जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश
एसडीएम ईला प्रकाश ने नगर पालिका अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शुक्रवार तक सड़क व नालियों की मरम्मत हर हाल में पूरी होनी चाहिए। वहीं, ऊर्जा निगम के अधिकारियों को एक दिन के भीतर बिजली तारों को ऊंचा करने और खतरनाक तारों को बदलने के लिए कहा गया है।
सख्त लहजा, साफ संदेश
एसडीएम ने कहा कि जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, खासकर जब मामला सार्वजनिक आयोजन और सुरक्षा से जुड़ा हो।
हापुड़। गुली चौराहे से सिकंदर गेट तक जाने वाले मार्ग की बदहाल हालत पर एसडीएम सदर ईला प्रकाश ने कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि यदि एक दिन के भीतर सड़क की मरम्मत नहीं हुई, तो संबंधित अधिकारियों का वेतन रोकने की संस्तुति जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। साथ ही ऊर्जा निगम को बिजली तारों की ऊंचाई बढ़ाने और जर्जर तारों को बदलने के निर्देश दिए गए हैं।
यह मार्ग आगामी मोहर्रम जुलूस का प्रमुख रूट है। बृहस्पतिवार को क्षेत्र के नागरिकों द्वारा मार्ग की दुर्दशा की शिकायत मिलने पर एसडीएम ने नगर पालिका और ऊर्जा निगम की टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क पर गहरे गड्ढे, टूटी नालियां, और नीचे लटकते बिजली के तार देख उन्होंने नाराजगी जताई।
जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश
एसडीएम ईला प्रकाश ने नगर पालिका अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शुक्रवार तक सड़क व नालियों की मरम्मत हर हाल में पूरी होनी चाहिए। वहीं, ऊर्जा निगम के अधिकारियों को एक दिन के भीतर बिजली तारों को ऊंचा करने और खतरनाक तारों को बदलने के लिए कहा गया है।
सख्त लहजा, साफ संदेश
एसडीएम ने कहा कि जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, खासकर जब मामला सार्वजनिक आयोजन और सुरक्षा से जुड़ा हो।