जनपद हापुड़ में 18 साल से पहले ही चालक बन चुके बच्चों को ज्ञान देने के लिए पुलिस ने एक कार्याशाला का आयोजन किया।
एसपी अभिषेक वर्मा ने अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने देने की हिदायत देते हुए यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया।
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यशाला में एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि प्रति वर्ष देश में बड़ी संख्या में लोगों की सड़क हादसों में मौत होती है। इसलिए यातायात नियमों का वाहन चालक जरूर पालन करें।
यातायात नियमों के प्रति खुद भी जागरूक रहें और दूसरों को भी करें। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष तक के बच्चों को किसी भी हाल में वाहन न दें। एसपी ने अभिभावकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
यातायात प्रभारी छवि राम ने नाबालिगों के वाहन चलाने पर किस तरह हादसे हो सकते हैं एसपी ने कहा कि अगर नाबालिग वाहन चलाते हुए मिले तो उनके अभिभावकों के खिलाफ कार्यवाही होगी।
अगर कोई नाबालिग वाहन चलाता मिला तो 25 हजार का जुर्माना तो होगा ही, साथ में तीन माह की सजा का प्रावधान भी है। वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त कराया जाएगा।
यातायात प्रभारी छवि राम ने बताया कि करीब 400 नाबालिगों के वाहन चलाने पर चालान और 70 वाहन सीज किए गए। इन वाहन चालकों को उनके अभिभावकों के साथ पुलिस लाइन में आयोजित कार्यशाला में बुलवाया गया। अभिभवकों को हिदायत दी गई कि बच्चों को वाहन न चलाने दें। इसके लिए शपथ पत्र भी भरवाए गए।