जनपद हापुड़ के पिलखुवा में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू सर्वोदयनगर कॉलोनी में एक अज्ञात व्यक्ति ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर झोपड़ी में आग लगा दी। इस दौरान झोपड़ी में बंधे दो गोवंश आग की चपेट में आने से झुलस गए। पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
मोहल्ला निवासी प्रवीण कसाना ने बताया कि शनिवार की देर रात में एक अज्ञात व्यक्ति ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर उनकी झोपड़ी में आग लगा दी। इस दौरान दो गोवंश आग की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। आग की लपटे उठती देख आस पास के लोगों ने उन्हें झोपड़ी में आग लगने की सूचना दी।
सूचना पर वह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से गोवंशों को झोपड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद लोगों की मदद से उन्होंने बमुश्किल आग पर काबू पाया। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में आग लगने की घटना कैद हुई है।
मामले में सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में व्यक्ति की पहचान कराई जा रही है। पहचान होने पर आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।