जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला को प्रेमजाल में फंसाने के बाद निकाह करने वाले पति ने बेटी होने पर उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
गांव निवासी एक महिला ने बताया कि तीन साल पहले उसे पड़ोस के गांव निवासी युवक ने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके बाद वह उसे घर से लेकर चला गया और निकाह कर लिया। करीब दो साल पहले उसने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म देने पर उसके पति का व्यवहार बदल गया। उसके पति ने बेटा न होने पर उसे ताने दिए। दो साल पहले बेटी के जन्म से खफा पति ने अपनी पत्नी को अब तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया है।
जिसके बाद उसने ससुराल पक्ष के लोगों से शिकायत की तो उनके सामने ही आरोपी ने उसे तीन तलाक दे दिया। इस संबंध में पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। कोतवाली प्रभारी विनोद पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।