जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर के सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुर ने पुत्रवधू की हत्या का प्रयास किया।
पीड़िता ने तहरीर देते हुए बताया कि निकाह के कुछ समय बाद से ही पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में कार और 2 लाख रुपये की मांग करना शुरू कर दिया। जिसे पूरा न करा पाने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करते हुए उत्पीड़न करने लगे।
पीड़िता का कहना है कि उत्पीड़न से बचने के लिए उसने पति समेत अन्य आरोपियों को करीब 2.50 लाख रुपये भी दिए, लेकिन उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। जिन्होंने उसके जेवरात भी बेच दिए।
पीड़िता का कहना है कि कुछ समय पहले ससुर ने उसके गले में फंदा डालकर हत्या का प्रयास किया। लेकिन लोगों के एकत्र होने पर उसकी जान बच गई। 03 अक्तूबर को एक बार फिर पति समेत ससुरालियों ने उसकी पिटाई की, जिसका विरोध करने पर पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया।
वहीं जेठ, जेठानी समेत अन्य लोगों ने पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही और सुरक्षा की मांग की है। सिंभावली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।