जनपद हापुड़ में सीसीएसयू से गलत मेरिट जारी किए जाने के कारण बीएससी गणित और बी.कॉम में बृहस्पतिवार को भी एडमिशन नहीं हो सके। सैकड़ों छात्र मायूस लौटे, दिनभर हापुड़ के कॉलेजों के प्राचार्य सीसीएसयू में बैठे रहे, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।
21 मई से स्नातक कक्षाओं में एडमिशन को लेकर पंजीकरण शुरू हुए थे। एडेड और सेल्फ फाइनेंस में प्रवेश लेने के इच्छुक हर छात्र का डाटा विश्वविद्यालय के पास मौजूद था। लेकिन दोनों की मेरिट संयुक्त रूप से जारी कर दी गई। बीए, बीएससी बॉयो, बीबीए, बीसीए को छोडक़र अन्य कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया अटक गई है। बीए और बीएससी बॉयो में कुल 357 छात्रों ने प्रवेश लिया।
बृहस्पतिवार को सुबह 9 बजे से ही कॉलेजों में छात्रों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। ऑफर लेटर भी पोर्टल से आसानी से निकले। बीए, बीएससी बॉयो में एडमिशन के लिए कॉलेजों में कतारें लगी रहीं, बहुत से छात्र प्रोसपेक्टर लेकर वापस लौट गए।
एडमिशन के लिए बीएससी गणित और बीकॉम के छात्र भी पहुंचे। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका। दाखिला नहीं मिलने पर सैकड़ों छात्र
मायूस लौट रहे है। एडमिशन को लेकर छात्र परेशान हो रहे है।
छात्रों की समस्या पर एसएसवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नवीन चंद्र सीसीएसयू पहुंचे। वहां मेरिट को लेकर वार्ता की, देर शाम तक भी इस मसले का नतीजा नहीं निकल सका। पहली मेरिट की अंतिम तिथि नजदीक है, फिर भी सभी कक्षाओं में एडमिशन शुरू नहीं हो पाने के कारण छात्र-छात्राएं काफी परेशान होकर लौट जा रहे हैं।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो. नवीन चंद्र- ने बताया की स्नातक में प्रवेश को लेकर जिन छात्रों की मेरिट में गड़बड़ी है। उसे लेकर यूनिवर्सिटी को अवगत कराया जा चुका है। जल्द ही समस्या का समाधान होगा।