जनपद हापुड़ में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए 28 सितंबर के बाद सीसीएसयू से कोई आदेश नहीं आया है। ऐसे में सैकड़ों छात्र प्रवेश से वंचित हैं।
सीसीएसयू ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए दो मेरिट लिस्ट जारी की थी। इसके बाद एक ओपन मेरिट लिस्ट भी जारी की गई। दूसरे कॉलेजों के विकल्प चुनने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी।
इसके बाद ब्लैंक ऑफर लेटर के जरिए 28 सितंबर तक एडमिशन की प्रक्रिया चालू रही। एडेड कॉलेजों में सीटें रिक्त होने के कारण छात्रों का पहला रुझान इन कॉलेजों की ओर ही रहा।
ऐसे में सैकड़ों छात्रों को एडेड कॉलेजों में प्रवेश नहीं मिल सका, अब उन्हें दूसरे कॉलेजों में प्रवेश लेने की दौड़ में शामिल होना पड़ रहा है। लेकिन सीसीएसयू से इस संबंध में कोई आदेश नहीं आ सका है।
जिले के बहुत से सेल्फ फाइनेंस कॉलेज ऐसे भी हैं, जिनमें महज 40 फीसदी तक ही सीटें भरी हैं। इन कॉलेजों को एडेड कॉलेजों में सीटें भरने का इंतजार था, ताकि उनके यहां छात्रों का रुझान बढ़ सके।