जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वरमें खिलवाई गांव में आम की दावत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दूर-दूर से आये किसान दावतें आम में शामिल हुए।
दूर दूराज के काफी किसान दावत में शामिल हुए तो आयोजक गजेन्द्र त्यागी ने कहा कि आपस में मिल बैठकर समाज को मजबूत कर ही देश की मजबूती का मार्ग बन सकता है।
कार्यक्रम में विधायक हरेन्द्र सिंह तेवतिया ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबके हित में योजना चलाकर काम किया है। पीएम के 9 साल के कार्यकाल में देश ऊंचाईयों पर पहुंचा है। प्रदेश में योगी ने अराजकता का माहौल समाप्त कर प्रदेश में विकास कराया है।
दावतें आम में शामिल सैकड़ों को सरकार की उपलब्धि बताई। दावतें आम में शामिल डीआर प्रबंधक प्रदीप त्यागी, मनवीर सिंह पीके वर्मा, मनोज त्यागी सहित सैकड़ों रहे। आम की दावत का कार्यक्रम सभी किसानों की खुशी के साथ सम्पन हुआ।