हापुड़ में बुधवार को उमस से लोग दिनभर परेशान रहे। लेकिन शाम होते ही मौसम बदल गया। रात में आंधी के साथ बारिश हुई। इसके कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई।
गर्मी का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। तापमान भी पिछले कई दिनों से स्थिर बना हुआ है। बुधवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल रखा। लू का प्रकोप तो कम रहा लेकिन सूरज की तपिश बरकरार होने से गर्मी के तेवर कम नहीं हो सके। दोपहर को अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। लेकिन बुधवार देर शाम को मौसम अचानक बदल गया।
आसमान में काले बादल छा गए और तेज रफ्तार से हवाएं चलने लगी। कुछ देर बाद ही तेज हवाओं के साथ बादलों की गड़गड़ाहट हुई और रात लगभग नौ बजे से बारिश शुरू हो गई। लगभग एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली। वही अंधी और बारिश के चलते सप्लाई भी बाधित हो गई। कई मोहल्लों में देर रात तक भी बिजली नहीं आई।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि अभी मौसम में परिवर्तन के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। ऐसे में लोगों को गर्मी और लू का सामना करना पड़ेगा।