जनपद में लगातार कई दिन बारिश के बाद इन दिनो पारा बढ़ने से उमस भरी गर्मी में इजाफा हो रहा है। तेज धूप व उमस भरी गर्मी लोगो के स्वास्थ्य पर भी भारी पड़ रही है। मौसम में नरमी के बाद पारा एक बार फिर तापमान बढ़ने से गर्मी और उमस बढ़ गई है। आसमान में बादल छाने के बाद भी लोग गर्मी से परेशान हैं।
जहाँ एक तरफ लोग गर्मी से परेशान है वहीं दूसरी तरफ आई फ्यू का खतरा भी बढ़ रहा है। बीते कुछ समय से लगातार आई फ्यू के मामले सामने आ रहे हैं।कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. चंदन सिंह के मुताबिक इन दिनो आई फ्लू रोगियों की अच्छी खासी तादाद बढ़ गई है। इन दिनों आई फ्लू वायरस तेजी से फैल रहा है। सीएचसी में प्रतिदिन आई फ्लू वाले मरीज बढ़ रहे है। आई फ्लू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है।
उन्होने गर्मी से बचाव के लिए तेज धूप में निकलते समय सिर ढक कर और आंखो पर चश्मा लगाकर निकलने की सलाह दी है। बार-बार आंखों पर हाथ नहीं लगाने, गंदे कपड़े से साफ नहीं करने, जिसे आई फ्लू हो उससे नजर नहीं मिलाने आदि की सावधानी बरते जाने की सलाह दी है। इन दिनों में पानी की कमी न होने दें बल्कि पानी खुब पीये, खाने पीने की वस्तुओं का संयमित रखने बादि की रोगियों को सलाह दे रहे है।
आँखो में लालपन, सूजन, खुजली, जलन, रोशनी के प्रति संवेदनशीलता, सफेद चिपचिपा पदार्थ निकलना, सामान्य से अधिक आंसू आना आई फ्लू के लक्षण है।हाथों की स्वच्छता बनाए रखें और अपने हाथ बार-बार धोएं, गंदे हाथों के कारण ही सक्रमण फैलता है। हाथों को आखो पर न लगाए।
आंखों के मेकअप और तौलिये जैसी निजी वस्तुओं को साझा करने से बचें। आंखों के लिए इस्तेमाल होने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट को एक्सपायर होने की बाद इस्तेमाल न करें। अपने तकिए के कवर को बार-बार बदलें। अपने तौलिये को बार-बार धोएं और साफ कपड़े पहनें। जिन लोगों को आई फ्लू है, उनके करीब जाने से बचें।