जनपद हापुड़ में HPDA (हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण) द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी है। जिसमें छह स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की है। बुधवार को भी प्राधीकरण टीम ने छह स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 49 हजार 760 वर्ग मीटर पर अवैध प्लॉट को ध्वस्त कराया।
एचपीडीए सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव गोयना, अब्दुल्लापुर, बसंतपुरा, मोदीनगर रोड स्थित पदम सिंह व रूप सिंह की 16 हजार वर्ग मीटर, हर्ष विहार चमरी फाटक के पास अशोक कुमार, सुनील कुमार, सोहनलाल की 760 वर्ग मीटर, बतेहस्दा क्रिश्चयन एकेडमी के निकट विशाल मित्तल की 12 हजार वर्ग मीटर भूमि पर प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही की गई।
इसके अलावा गांव दस्तोई में राशिद अली की 5 हजार वर्ग मीटर, गांव गोयना अब्दुल्लापुर, बसंतपुरा में देवेंद्र कुमार व अशोक कुमार की 6500 वर्ग मीटर व दस्तोई रोड पर गैस गोदाम के पास राकेश त्यागी की 9500 वर्ग मीटर अवैध प्लॉट पर प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही की गई। इस दौरान टीम में सहायक अभियंता नीरज शर्मा, अवर अभियंता राकेश तोमर, प्राधिकरण का सचल दस्ता व पुलिस बल मौजूद रहा।