हापुड़ में व्यावसायिक भवनों के बेसमेंट में अवैध निर्माण पर अधिकारियों ने हापुड़, गढ़ और पिलखुवा में कार्यवाही शुरू कर दी है। मंगलवार को एचपीडीए की टीम ने पांच भवनों में बने बेसमेंट को सील किया है। साथ ही 10 बेसमेंट में संचालित व्यवसायिक गतिविधियों को बंद कराते हुए इन्हें खाली कराया गया है। बेसमेंट में नोटिस के बाद भी लाइब्रेरी चलते मिलने पर सख्त कार्यवाही के लिए नोटिस थमाया गया है।
पिछले दिनों हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने व्यावसायिक भवनों के बेसमेंट में अवैध निर्माण मिलने पर 72 लोगों को नोटिस जारी किए थे। इन सभी को तीन दिन के अंदर बेसमेंट खाली करने के साथ ही अवैध निर्माण हटाने के निर्देश भी थे। लेकिन किसी ने भी बेसमेंटों को खाली नहीं किया और न ही निर्माण कार्यों को हटाया।
जिस पर मंगलवार को प्राधिकरण के सचिव सीपी त्रिपाठी के निर्देश पर हापुड़, पिलखुवा व गढ़मुक्तेश्वर में कार्यवाही की गई है। इन भवनों में निर्मित बेसमेंट में स्वीकृति के विपरीत व बिना स्वीकृति के व्यवसायिक भवनों में उपयोग किए जा रहे थे। प्राधिकरण के सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि बेसमेंट का उपयोग मानचित्र स्वीकृति के अनुसार ही करें। अन्यथा, बिना स्वीकृति के उपयोग किए जा रहे बेसमेंट को सील कर दिया जाएगा।