जनपद में हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा सोमवार को अवैध भवनों के खिलाफ अभियान चलाया। एचपीडीए टीम ने बिना मानचित्र स्वीकृत दो भवनों को सील किया।
एचपीडीए सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को पिपलाबन्दपुर निवासी ओमबीर सिंह द्वारा दिनेश नगर रोड पर डीएसजी स्कूल के सामने दो सौ वर्ग मीटर के व्यवसायिक भवन और लाखन निवासी अधीर गर्ग द्वारा मनीषा प्रोजेक्ट फैक्टरी के सामने लाखन में चार सौ वर्ग मीटर में बने गोदाम पर सीलिंग की कार्यवाही की गई है।
दोनों भवन बिना मानचित्र स्वीकृति कराए बनाए गए थे। एचपीडीए के सक्षम अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने बिना मानचित्र स्वीकृत दो भवनों को सील किया। ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान तहसीलदार प्रवीन कुमार, प्रभारी प्रवर्तन टीके जैन, अवर अभियंता देशपाल सिंह, वीरेश कुमार राणा के अलावा अन्य एचपीडीए कर्मी शामिल रहे।