जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एचपीडीए द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार दोपहर पुलिस बल के साथ अभियान चलाकर क्षेत्र की छह अवैध कॉलोनियां ध्वस्त कराईं।
एचपीडीए के प्रवर्तन अधिकारी भवन सिंह बिष्ट ने बताया कि सबसे पहले टीम इंद्रानगर कॉलोनी के सामने मोहम्मद मुजाहिद द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनी में पहुंची। यहां जेसीबी चलाकर नींव को ध्वस्तीकरण कराया। इसके बाद टीम ने गांव अठसैनी में स्थित राजकुमार, ब्रजघाट के भोगापुर स्थित रविंद्र चौधरी, पलवाड़ा रोड पर रुपेश और जसपाल सिंह, आलमगीरपुर में चरन सिंह की अवैध कालोनी को ध्वस्त किया गया।