गढ़मुक्तेश्वर। नेशनल हाईवे और मेरठ रोड पर हो रही अवैध प्लाटिंग को एचपीडीए ने बुधवार को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।
एचपीडीए प्रवर्तन प्रभारी परवीन गुप्ता की मौजूदगी में बुधवार को अवैध प्लाटिंग की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार पवन कुमार और कोतवाली पुलिस के साथ नेशनल हाईवे पर गांव सरुरपुर में खालिद और शोएब द्वारा 65 सौ वर्ग मीटर में की जा रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की।
अठसैनी में राजू, मोहम्मद इशरत फराहीम द्वारा 88 सौ वर्ग मीटर में की जा रही प्लाटिंग ध्वस्त की। इसके अलावा हिमानी, देवेंद्र और सुलेमान द्वारा की जा रही 5 हजार वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की।
ओएसडी दिनेश कुमार ने बताया कि इस तरह के अवैध प्लाटिंग करने वालों पर आगे की कार्यवाही जारी रहेगी। इस दौरान क्षेत्र में प्लाटिंग करने वाले प्रॉपर्टी डीलरों में बेचैनी देखने को मिली। कार्यवाही के दौरान टीम में जेई मोहम्मद हारुन, सुभाष चंद चौबे और पुलिस टीम मौजूद रहे।