हापुड़ में कल शुक्रवार को मेरठ मंडलायुक्त कार्यालय में आयोजित प्राधिकरण की 70वीं बोर्ड बैठक में 13 प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. नितिन गौड़ ने बताया कि 202 करोड़ का अंतरिम बजट पहले ही पास हो चुका है, आचार संहिता के बाद इसका अनुमोदन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भूमि परिवर्तन के तीन मामले विचाराधीन हैं, इनका अनुमोदन भी बैठक में लिया जाएगा। ये तीनों बड़े भूखंड हैं, जिसके बाद इन स्थानों पर विकास का खाका तैयार होगा। इसके अलावा दो शासनादेश प्राप्त हुए हैं, जिन्हें प्राधिकरण में लागू कराया जाएगा।
प्राधिकरण की 70वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को मेरठ मंडलायुक्त कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण के अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे। बैठक में 13 प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।