हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) द्वारा पात्र लाभार्थियों को लॉटरी ड्रॉ के माध्यम से मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 35 भवनों का आवंटन किया गया है।
लाटरी ड्रा का आयोजन अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराया गया। समिति में परियोजना अधिकारी डूडा प्राधिकरण के सचिव वित्त नियंत्रक एवं प्रभारी अधिशासी अभियंता / सम्पत्ति अधिकारी सम्मिलित थे।
प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का चयन सूडा / डूडा द्वारा किया गया। आनंद विहार स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना में दुर्बल आय वर्ग के नौ भवनों तथा हिंडालपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में 27 भवनों का आवंटन लॉटरी ड्रॉ के माध्यम से किया गया है।
उन्होंने बताया कि शासन द्वारा एक भवन का मूल्य 4.5 लाख निर्धारित है। जिसमें से मात्र दो लाख व जीएसटी का भुगतान ही आवंटी को करना है। शेष 2.5 लाख रुपये का भुगतान केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। लाटरी ड्रॉ में सफल सभी आवेदकों द्वारा हर्ष एवं उत्साह के साथ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।