जनपद हापुड़ में इन्फ्लूएंजा वायरस का खतरा बरकरार है, फिर भी अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीज स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं है। मरीज मॉस्क,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं। वायरस के चलते ऐसी लापरवाही मरीजों पर भारी भी पड़ सकती है।
पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव नजर आ रहे है। दोपहर के समय चिलचिलाती धूप के बाद शाम होते ही तापमान सामान्य हो जाता है। बदलाव वाले मौसम का असर लोगों पर पड़ रहा है। ऐसे में बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं।
रोज अस्पतालों की ओपीडी में मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। अब इन्फ्लूएंजा वायरस का खतरा भी बढ़ रहा है। फिर भी लोग स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं हैं।
अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीज मॉस्क और मरीज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहे हैं। दवाईयों और पर्ची के काउंटर पर मरीज बिना मॉस्क लगाये हुए खड़े थे। कैसे होगा इन्फ्लूएंजा कंट्रोल, ऐसे में लापरवाही मरीजों पर भारी पड़ सकती है।
आसपास के सभी अस्पतालों में मरीजों की भरमार है। जिले की सभी सीएचसी, जिला अस्पतालों में लंबी लाइन में लगने के बाद दवाईयां मिल रही हैं।
सीएमओ डॉ सुनील त्यागी – ने बताया की इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर सभी सतर्क रहें। बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखनी हैं। मॉस्क का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है।