जनपद हापुड़ में सर्दी के मौसम में दुर्घटनाएं रोकने के लिए पुलिस ने अपना प्लान तैयार कर लिया है। इसलिए हापुड़ पुलिस ट्रैफिक प्लान तैयार कर वाहन चालकों को जागरूक करने से लेकर नियमों के पालन पर जोर देगी।
पुलिस रोड के बिल्कुल समीप खड़े पेड़ से दुर्घटना रोकने के लिए उस पर सफेद रंग की पट्टी लगवाएगी। हालांकि यह कार्य पीडब्ल्यूडी का है लेकिन जहां-जहां कमियां पाई जाएंगी। इसके अलावा अनेक ऐसे घुमावदार मोड़ हैं जहां दुर्घटनाएं हो सकती हैं वहां भी इसी तरह सफेद रंग किया जाएगा जो वाहन चालक को नजर आ जाए।
हापुड़ में सड़क पर पुलों की टूटी ग्रिल या सुरक्षा दीवार को भी हादसे का बड़ा कारण बनती है। धुंध में टूटी हुई ग्रिल दिखाई नहीं देती है। टूटी ग्रिल व सुरक्षा दीवार को ठीक करवाए जाने के लिए नहर विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया है।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि वाहन की हेड लाइट को हाइबीम पर न रखें, ऐसा करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती और सामने कुछ नजर नहीं आता हेडलाइट बंद करके सिर्फ फाग लाइट जलाना खतरनाक हो सकता है, वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं। कोहरे में सड़क पर वाहन न खड़ा करें।