हापुड़ में अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत हापुड़ रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण होने के बाद रेलवे द्वारा कर्मचारियों के लिए 40 करोड़ रुपये से आवास बनाए जाएंगे। कर्मचारियों के लिए बहुमंजिला भवन में आवास बनेंगे। योजना के दूसरे चरण में कार्य किया जाएगा। रेलवे कर्मचारियों के लिए स्पोर्ट्स क्लब के साथ सामुदायिक भवन बनेगा। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
हापुड़ रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया था। जहां यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में रेलवे कर्मचारियों को भी सुविधा मुहैय्या कराने के लिए रेलवे प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। कर्मचारियों के लिए रेलवे द्वारा आवासीय भवन बनाए जाएंगे। स्टेशन के पास विभाग द्वारा बहुमंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा। आवास के साथ ही रेलवे कर्मचारियों के लिए स्पोर्ट्स क्लब और सामुदायिक भवन का भी निर्माण होगा, जिसमें रेलवे कर्मचारी किसी समारोह का आयोजन कर सकेंगे। इसके साथ ही कर्मचारियों के टहलने के लिए मैदान भी बनाया जाएगा। जिसमे रेलवे द्वारा निर्माण कार्य पर करीब 40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
वर्तमान में रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ 373 आवास बने हुए हैं, जहां सैकड़ों परिवार रहते हैं। अनेक आवासों की स्थिति जर्जर हो चुकी है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दूसरे चरण में नए आवास का काम शुरू होगा। रेलवे द्वारा जीआरपी चौकी के पास स्टेशन द्वार की दिशा में बहुमंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा।
कार्य निरीक्षक वीके त्यागी- ने बतया की रेलवे द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रथम चरण में हापुड़ रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण किया जा रहा हैं। जहां यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। दूसरे चरण में रेलवे कर्मचारियों के लिए बहुमंजिला इमारतों में आवास का निर्माण कराया जाएगा। एक ही छह के नीचे अनेक परिवार निवास करेंगे, जहां उन्हें भी अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएगी।