हापुड़ में चमरी और लज्जापुरी में सरकारी भूमि पर बने मकानों को भवन स्वामी स्वयं तोड़ने लगे हैं। पिछले सप्ताह नगर पालिका की टीम ने सरकारी भूमि में बने मकानों पर निशान लगाकर अतिक्रमण न हटाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी थी।
रामलीला मैदान के गेट नंबर तीन से चमरी फाटक तक सड़क की चौड़ीकरण व नाला निर्माण कराया जाना है। करीब चार माह पूर्व सड़क का निर्माण कराया जा चुका है, जबकि नाला निर्माण अभी अधर में है। सड़क निर्माण के दौरान नगर पालिका की टीम ने पैमाइश कर सरकारी भूमि पर बने भवन स्वामियों को नोटिस देकर स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। पिछले सप्ताह नगर पालिका टीम ने मौके का निरीक्षण किया।
वहीं, अवैध कब्जा न हटाने वाले 50 भवनों पर निशान लगाकर तीन दिन के अंदर कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे। सोमवार को फिर से नगर पालिका टीम मौके पर पहुंची, जहां चमरी-लज्जापुरी मार्ग पर सरकारी भूमि पर बने मकान अधिकांश भवन स्वामियों द्वारा स्वयं ही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही थी।
एसडीएम/ईओ मनोज कुमार का कहना है कि भवन स्वामियों द्वारा स्वयं ही सरकारी भूमि से कब्जा हटाने के लिए ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। सरकारी भूमि से कब्जा हटने के बाद नाला निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा। जिसके बाद जल्द ही नाले का निर्माण शुरू होगा।