जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव बीरमपुर में बरसात के चलते शुक्रवार की सुबह मजदूर सरफराज का आशियाना भरभरा कर ढह गया। हादसे में मलबे की चपेट में आने से मजदूर और उसके तीन बच्चे घायल हो गए। वहीं सभी सामान क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने मुआवजा दिलाने की मांग की है।
बीरमपुर निवासी सरफराज मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। जिसने किसी तरह मशक्कत कर गांव में अपना एक कमरे का कच्चा मकान बनाया हुआ है, आर्थिक स्थित ठीक न होने के कारण छत पर पटिया लगाई हुई हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार की सुबह उसके कच्चे मकान की छत भरभरा कर ढह गई। उस समय कमरे में सरफराज के साथ उसके बेटे शादाब, समीर और बेटी सादिया मौजूद थे। चारों मलबे की चपेट में आने से घायल हो गए।
वहीं कमरे में रखा खाने-पीने समेत अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंचे पड़ोसी ग्रामीणों ने घायलों को मलबे से निकाला और उपचार दिलाया। तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जांच कराई गई है। जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। उनके निर्देश पर हर संभव मदद कराई जाएगी।